Entertainment

Tanushree Dutta:नाना पाटेकर पर फिर भड़कीं तनुश्री दत्ता, विवेक अग्निहोत्री को भी सुनाई खरी-खोटी – Tanushree Dutta Claims Nana Patekar And Vivek Agnihotri Need Her Name For Publicity

Tanushree Dutta claims Nana Patekar and Vivek Agnihotri need her name for publicity

विवेक अग्निहोत्री-तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद काफी पुराना है। अभिनेत्री ने वर्ष 2018 में नाना पाटेकर पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद समय-समय पर वह अभिनेता पर तीखी टिप्पणी करती नजर आती हैं। एक बार फिर तनुश्री का गुस्सा नाना पाटेकर पर फूट पड़ा है। इतना ही नहीं, उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को भी खरी-खरी सुनाई है। तनुश्री का आरोप है कि नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने पब्लिसिटी के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया।

विवेक अग्निहोत्री पर भी साधा निशाना

बता दें कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सावंत पर कई आरोप लगाए। वहीं, वह आदिल खान की तरफदारी करती नजर आईं। इसी दौरान तनुश्री ने नाना पटेकर और विवेक अग्निहोत्री को लेकर भी बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुश्री दत्ता ने इस दौरान अपने मी टू मूवमेंट की बात करते हुए कहा कि ‘नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया’।

Rapper Shubh: कॉन्सर्ट रद्द होने पर कनाडाई रैपर शुभनीत सिंह के बदले सुर, बोले- भारत मेरा भी देश है

करियर चौपट करने का लगाया आरोप

इसके आगे तनुश्री बोलीं, ‘जिन लोगों की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ, आज वे खूब नाम कमा रहे हैं। उनकी फिल्में नेशनल अवॉर्ड तक जीत रही हैं’। एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘उनकी औकात 2008 में भी नहीं थी कि वह अपनी फिल्म बेच सकें और अब भी नहीं है। वो अपनी फिल्मों को बेचने के लिए मुझ जैसे लोगों को अप्रोच करते हैं।’ 

Jennifer Mistry: ‘तारक मेहता…’ फेम जेनिफर मिस्त्री का ट्रोलर्स को मुहं तोड़ जवाब, कहा- इतना जज करना है तो…

कैमियो की करते हैं फरमाइश

तनुश्री का कहना है, ‘वे चाहते हैं कि मैं उनकी फिल्मों मे कोई सॉन्ग करूं या कैमियो करूं, ताकि उनकी फिल्म बिक सके’। नाना पटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच का विवाद काफी पुराना हैं। तनुश्री दत्ता ने मी टू मूवमेंट के दौरान नाना पटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

Hansal Mehta: ‘मैं बहुत शराब पीता था…’, हंसल मेहता ने अपने जीवन के कठिर दौर को किया बयां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button