Tampere Open:टांपेरे ओपन चैंपियन बने सुमित नागल, सीधे सेटों में जीता फाइनल, साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया – Sumit Nagal Became Tampere Open Champion, Won The Final In Straight Sets, Won The Second Title Of The Year
सुमित नागल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने चेक गणराज्य के डेलिबोर सिवरसिना को सीधे सेटों में शिकस्त देकर टांपेरे ओपन का खिताब जीत। उन्होंने सिवरसिना को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी। यह नागल का साल का दूसरा खिताब है। उन्होंने इससे पहले अप्रैल में रोम में गार्डन ओपन का खिताब जीता था।
मैच में नागल की शुरुआत खराब रही। उन्होंने अपना पहली सर्विस गंवा दी और वह 0-3 और 1-4 से पिछड़ रहे थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और चेक गणराज्य के खिलाड़ी की सर्विस को तीन बार तोड़ने में सफल रहे। सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया।
नागल इस लय को दूसरे सेट के शुरुआत में बरकरार रखने में सफल रहे। उन्होंने सिवरसिना की सर्विस को तोड़कर 4-1 की बढ़त हासिल ली। इसके बाद सिवरसिना ने वापसी की और स्कोर 3-5 और फिर 5-5 किया। नागल ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सिवरसिना की सर्विस तोड़ 6-5 की बढ़त बनाई और और फिर आखिरी सेट जीत कर एक घंटे 44 मिनट तक चले मैच को जीत लिया।