Tamil Nadu:त्रिची एयरपोर्ट पर 13 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त, मलेशिया भागने की फिराक में था आरोपी – Ciu Seized Thirteen Lakh Foreign Currency At Trichy Airport Accused Was Trying To Escape To Malaysia
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
तमिलनाडु में सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट ने कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा जब्त की है। यूनिट ने बताया कि भारत से क्वाला लमपुर जा रहे व्यक्ति के पास से विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।
मामले में केंद्रीय खुफिया इकाई ने कहा कि जानकारी के आधार पर हमने कार्रवाई की। तमिलनाडु के त्रिची हवाई अड्डे से बटिक एयरलाइनस की फ्लाइट संख्या ओडी 224 से क्वाला लमपुर जा रहे व्यक्ति को सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर रोका गया था। इस दौरान व्यक्ति के कंधे के बैग, क्रॉस बॉडी बैग और बटुए की जांच की गई। युवक के बैग और बटुए से तलाशी के दौरान 170 100 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए, जिसकी कीमत 13,82,950 भारतीय रुपये है। टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत उसे जब्त कर लिया।