Top News

Tamil Nadu:कार सवार बदमाशों ने महिला से की चेन छीनने की कोशिश, गर्दन पकड़कर सड़क पर घसीटा, देखें वायरल वीडियो – Viral Video, Chain Snatching Incident Caught On Cctv Camera In Coimbatore Tamil Nadu

viral video, chain snatching incident caught on CCTV camera in coimbatore Tamil Nadu

बदमाशों ने महिला से की चेन छीनने की कोशिश
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

देश में अलग अलग जगहों से चेन स्नेचिंग की एक घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना तमिलनाडु के कोयम्बटूर से सामने आई है। यहां एक महिला सड़क पर चल रही थी, तभी एक कार उसके पास से गुजरती है। तभी उस कार की खिड़की से ही एक बदमाश अपना हाथ निकालता है और महिला पर चेन लेने को छपटता है।

महिला को सड़क पर घसीटा

तभी महिला अपनी चेन को पकड़ लेती है, और बदमाश चेन को नहीं ले पाता है। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला का नाम कौशल्या है जो करीब 33 साल की है। वीडियो में उसे देखा सकता है कि एक बदमाश उससे चेन छपटने के लिए कार की खिड़की से निकलता है और महिला की गर्दन को पकड़ लेता है कामयाब न हो जाने पर उसे सड़क पर घसीटता है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button