Tamil Nadu:अठावले बोले- तमिलनाडु में अनुसूचित जाति पर अत्याचार बंद हो, अपराधियों को दंड दें सीएम स्टालिन – Union Minister Ramdas Athawale Said End Atrocities On Scs In Tamil Nadu
रामदास अठावले।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
तमिलनाडु के विलुप्पुरम में स्थित धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में एक दलित पूजा को पूजा करने से रोका गया और उसके साथ मारपीट गई थी। इलाके में जातीय तनाव फैलने के कारण प्रशासन ने मंदिर को सील कर दिया था। वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को अपील की तमिलनाडु सरकार राज्य में अनुसूचित जाति के सदस्यों पर अत्याचार को समाप्त करें। उन्होंने कहा कि स्टालिन सरकार को वंचित वर्गों के लिए आर्थिक और सामाजिक कल्याण के मोर्चे पर केंद्र की पहल का भी समर्थन करना चाहिए।
अठावले ने तमिलनाडु में अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुडुकोट्टई जिले में अनुसूचित जाति की आबादी वाले इलाके में एक पानी की टंकी में मानव मल मिलने के मामले पर बात की साथ ही विल्लुपुरम के मेलपाथी गांव में एक मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर हुई हिंसा पर प्रकाश डाला।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए और मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करना चाहिए। साथ ही कहा कि राज्य सरकार को अनुसूचित जाति की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए और साथ ही अपराधियों को दंडित करना चाहिए।