Entertainment

Tamannaah Vijay:तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा पहली डेट पर हो चुके हैं इंटीमेट? जानें स्टार कपल का बड़ा बयान – Tamannaah Bhatia Vijay Varma Had Intimate On A First Date Know Lust Stories 2 Stars Statement


तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बीते लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। वहीं, कपल ने बीते दिन अपने रिश्ते में होने की खबर की पुष्टि करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया। फिलहाल यह जोड़ा नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आ रहा है। इसी दौरान दोनों ने अपनी डेटिंग लाइफ पर खुलकर बात की है। साथ ही इंटीमेसी को लेकर बड़ा बयान देते नजर आए हैं। 



एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया से पूछा गया कि क्या वे कभी किसी खराब डेट पर गई हैं। इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह ऐसा कर चुकी हैं। फिर विजय और तमन्ना से सवाल पूछा गया कि क्या आप में से कोई पहली डेट पर इंटीमेट हुआ है। इस पर तमन्ना तुरंत इनकार कर देती हैं। हालांकि, विजय वर्मा थोड़ा सोचने के बाद कहते हैं कि शायद, मैंने ऐसा किया है। वहीं, इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता सुजॉय घोष भी वहां मौजूद थे और उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘इतने भाग्यशाली नहीं हैं।’




तमन्ना भाटिया ने बीते दिन विजय वर्मा को अपना ‘हैप्पी प्लेस’ बताते हुए रिश्ते में होने की पुष्टि की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि आप किसी के प्रति सिर्फ इसलिए आकर्षित हो सकते हैं क्योंकि वह आपका को-स्टार है। मेरे बहुत सारे को-स्टार रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर किसी को किसी के प्यार में पड़ना है, किसी के लिए कुछ महसूस करना है तो यह निश्चित रूप से अधिक व्यक्तिगत है। इसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि वे जीविका के लिए क्या करते हैं।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button