Entertainment

Tamannaah Bhatia:विजय वर्मा के लिए तमन्ना ने तोड़ दिया अपना 18 साल पुराना यह नियम, एक्ट्रेस ने किया खुलासा – Is Tamanna Bhatia Broke Her 18 Year No Kissing Policy Rule For Vijay Varma In Lust Stories Season 2

इन दिनों तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी चर्चा में हैं। दोनों के डेटिंग रूमर्स तो काफी समय से चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर पहले कभी कुछ नहीं कहा था। हालांकि अब तमन्ना ने खुद इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी द लस्ट स्टोरीज 2 में देखने को मिलने वाली है। दोनों पहली बार इस सीरीज में साथ नजर आने वाले हैं। इसको लेकर यह खबरें थीं कि इस सीरीज में तमन्ना ने अपने 18 साल पुराने एक नियम को तोड़ दिया है। तो चलिए जानते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है-



लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान तमन्ना भाटिया ने कहा कि मैं उन लोगों में से थी जो पर्दे पर इंटीमेट सीन देखकर ये कहती थी कि मैं ये कभी नहीं करूंगी। मैं कभी भी पर्दे पर किसी को किस नहीं करूंगी, लेकिन क्या विजय वर्मा के लिए तमन्ना ने अपना 18 साल पुराना रूल तोड़ दिया। लस्ट स्टोरीज 2 में विजय वर्मा के साथ तमन्ना की शानदार कैमिस्ट्री नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें- Kangna Ranaut: कंगना को संघर्ष के दिनों की याद दिलाती है ‘टीकू वेड्स शेरू’, फिल्म के लिए उत्साहित हैं एक्ट्रेस

 


तमन्ना लस्ट स्टोरीज 2 के अपने को-स्टार विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। विजय के प्यार में तमन्ना ने अपना नो किस रूल भी ब्रेक कर दिया। हालांकि तमन्ना का कहना है कि वह सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए उन्होंने अपना नियम नहीं तोड़ा। उन्होंने कहा कि ‘यह पूरी तरह से क्रिएटिव कोशिश है। अब 18 साल बाद मैं मशहूर होने के लिए ये सब नहीं कर रही हूं।’


तमन्ना ने इंटीमेट सीन न करने के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है उन्हें इंटीमेट सीन करता देख ऑडियंस ऑक्वर्ड फील करेगी। उन्हें लगता है कि इंडियन ऑडियंस पिछले कुछ साल में काफी आगे बढ़ गई है और हर किसी को अपनी उंगलियों पर जानकारी है। ऐसे में वो नहीं चाहती थीं कि एक एक्ट्रेस के रूप में उनकी हिचकिचाहट उन्हें रोके रखें।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button