Tamannaah Bhatia:तमन्ना को नहीं मिली उपासना से कोई हीरे की अंगूठी, अभिनेत्री ने बताया वायरल तस्वीर का सच – Tamannaah Bhatia Dismisses Rumours Of World 5th Largest Diamond Gifted By Upasana Says It Was A Bottle Opener
तमन्ना भाटिया
– फोटो : Social media
विस्तार
तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा इन दिनों वह एक और वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अभिनेत्री की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह हीरे की अंगूठी के साथ पोज दे रही हैं। तमन्ना की इस पुरानी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि यह दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हीरा है, जो तमन्ना को राम चरण की पत्नी उपासना ने तोहफे में दिया है और इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। अब अभिनेत्री ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।