Tamanaah Bhatia:टॉम क्रूज से खुद की तुलना कर बैठीं तमन्ना, बताया एक्शन सुपरस्टार की किस बात से हैं प्रभावित – Tamanaah Bhatia Jailer Actress Compares Herself To Tom Cruise Said She Would Like To Do Dance At 60
तमन्ना भाटिया
– फोटो : insta
विस्तार
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली तमन्ना भाटिया इन दिनों रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में अपने धांसू डांस नंबर के कारण सुर्खियों में हैं। ‘कावला’ गाने में तमन्ना भाटिया के शानदार डांस ने सबको दीवाना बना दिया है। सभी तमन्ना भाटिया की तरह थिरक रहे हैं। इस फिल्म में वह सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करती नजर आएंगी। ‘तू आ दिलबरा’ नाम के गाने के हिंदी संस्करण के लॉन्च के दौरान, तमन्ना ने अपने और रजनीकांत के बीच उम्र के फासले के बारे में खुलकर बात की। इतना ही नहीं इस लॉन्च इवेंट में तमन्ना ने अपनी तुलना हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज से भी की।
उम्र में अंतर से नहीं पड़ता फर्क
‘जेलर’ में तमन्ना भाटिया, 72 वर्षीय सुपरस्टार रजनीकांत के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। दोनों की उम्र में 39 साल का अंतर है। इतना ही नहीं रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया जल्द ही ‘भोला शंकर’ में 67 वर्षीया चिरंजीवी के साथ भी अभिनय करेंगी। लेकिन तमन्ना को उम्र में अंतर से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। अभिनेत्री का मानना है कि उन्हें वास्तविक उम्र के बजाय अपने द्वारा निभाए जाने वाले किरदारों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देना चाहिए।
टॉम क्रूज से की अपनी तुलना
तमन्ना भाटिया ने इस बातचीत में अपनी तुलना हॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टॉम क्रूज से भी की। अभिनेत्री का कहना है कि जैसे टॉम क्रूज 60 साल की उम्र में हैरतअंगेज स्टंट्स करते हैं, वैसे ही बड़ी उम्र में वह भी डांस नंबर्स करती रहेंगी। तमन्ना ने कहा, ‘आप सभी उम्र के अंतर को क्यों देख रहे हैं? बस स्क्रीन पर निभाए जा रहे दो किरदारों को देखें, बस इतना ही। अगर मुझसे उम्र के बारे में पूछा जाए, तो मैं 60 साल की उम्र में भी टॉम क्रूज के स्टंट को देखूंगी। और मैं उस उम्र में भी आकर्षक डांस नंबर करना चाहूंगी।’
अगस्त में फैंस को ट्रीट देने के लिए तैयार तमन्ना
जेलर, के बारे में बात करें तो रजनीकांत और तमन्ना स्टारर इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा किया गया है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा सुपरस्टार मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिव राजकुमार भी शामिल हैं। आपको बता दें, यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है। इसके साथ ही तमन्ना भाटिया और चिरंजीवी स्टारर फिल्म ‘भोला शंकर’ 11 अगस्त को दस्तक देगी।