Sports

Table Tennis: Harmeet Won Second National Title, Defeated Sathiyan In The Final; Poyamanti’s First Trophy – Amar Ujala Hindi News Live

Table Tennis: Harmeet won second national title, defeated Sathiyan in the final; Poyamanti's first trophy

हरमीत देसाई
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शीर्ष वरीय हरमीत देसाई ने शुक्रवार को यहां ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में 85वीं यूटीटी सीनियर राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दूसरे वरीय जी साथियान को 4-3 से हराकर अपना दूसरा पुरुष एकल खिताब हासिल किया।

महिला एकल वर्ग का खिताब पोयमंती बैस्य ने हासिल किया। रेलवे की इस खिलाड़ी ने अयहिका मुखर्जी को 4-2 से पराजित किया। पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के हरमीत ने पिछले सत्र में जम्मू में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था।

उनके और साथियान के समान दो राष्ट्रीय खिताब हैं। महिला वर्ग में गत चैंपियन श्रीजा अकुला सेमीफाइनल में युवा पोयमंती से 2-4 से हारकर बाहर हो गई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button