Table Tennis:हरमीत देसाई ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अंतिम-4 में जर्मनी के दिमित्रिज से होगा मुकाबला – Table Tennis Harmeet Desai Made It To The World Table Tennis Semi-finals
हरमीत देसाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन हरमीत देसाई ने विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर टूर्नामेंट में उच्च वरीयता क्रम के खिलाडिय़ों को हराने का क्रम जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हरमीत ने क्वार्टर फाइनल में चीन के विश्व नंबर 26 पेंग जियांग को 11-7, 5-11, 11-7, 11-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इससे पहले शुक्रवार को अंतिम-16 के मुकाबले में हरमीत ने सर्वोच्च वरीय कोरिया के जांग वूजिन को पराजित किया। हरमीत ने जीत के बाद कहा कि क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद यह उनकी एक और शानदार जीत रही। उनकी फॉर्म शानदार चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि इसे वह सेमीफाइनल में जर्मनी के विश्व नंबर 14 दिमित्रिज ओवचारोव के खिलाफ जारी रखेंगे।
हरमीत कहते हैं कि यह मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे। इससे पहले टूर्नामेंट में अचिंत शरत कमल, मानव ठक्कर, रीथ रिश्या को हार का सामना करना पड़ा।