Table Tennis:डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में मनिका बत्रा को मिली हार, एकल में अचंत शरत कमल भी हारे – Table Tennis Manika Batra Got Defeated In Wtt Contender Achanta Sharath Kamal Also Lost In Singles
मनिका बत्रा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल को डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के एकल वर्ग में अपने प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दोनों भारतीय खिलाड़ियों को अपने ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ियों के खिलाफ एक समान 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मनिका को दुनिया की 11वें नंबर की कोरिया की शिन यूबिन से 11-13, 5-11, 14-16 से पराजय मिली जबकि शरत को विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी चीन के लिन शिडोंग से 6-11, 7-11, 5-11 से शिकस्त मिली। युगल में भारतीय दीया चितले और श्रीजा अकुला की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसका सामना कोरिया की शिन यूबिन और जिही जियोन की जोड़ी से होगा।