Sports
Table Tennis:एशियाई टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने पक्का किया पदक, सिंगापुर को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह – Table Tennis: India Mens Team Assures Medal In Asian Table Tennis, Defeating Singapore Enters Semi-finals
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराकर इस चैंपियनशिप में कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। वहीं महिला टीम को क्वार्टर फाइनल में जापान के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।