तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। तापसी अभिनेत्री के साथ-साथ अब एक फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने ‘ब्लर’ फिल्म के साथ बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसे मिली जुली समीक्षा मिली। वहीं अब वह एक निर्माता के रूप में थिएटर में रिलीज होने वाली अपनी पहली फिल्म के लिए तैयार हैं।
वहीं बात करें तापसी पन्नू की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी, उनके पास आनंद एल राय की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी है, जहां वह हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन साझा करती हुई नजर आएंगी। उन्होंने प्रतीक गांधी के साथ सिद्धार्थ रॉय कपूर की ‘वो लड़की है कहां’ भी साइन की है। इसके अलावा अभिनेत्री के पास मुदस्सर अजीज के साथ अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ भी है, जिसकी शूटिंग अगले महीने लंदन में शुरू होने वाली है।
Dunki: विदेशों में 22 सितंबर को नहीं इस दिन दस्तक देगी शाहरुख खान की डंकी! रिलीज को लेकर मेकर्स ने बनाई योजना