Swiss Open Badminton: Srikanth And Priyansh In Quarter-finals, Pv Sindhu And Lakshya Out With Defeat – Amar Ujala Hindi News Live
पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को जापान की 17 साल की जूनियर विश्व चैंपियन तामोका मियाजाकी से यहां स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा लक्ष्य सेन को ताइवान के ली चिया हाओ के हाथों प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। किदांबी श्रीकांत, प्रियांश राजावत और किरन जॉर्ज ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में बाहर होने वालीं पीवी सिंधू को तामोका से 21-16, 19-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को ली चिया हाओ ने प्री क्वार्टर में 21-17, 21-15 से हराया। प्री क्वार्टर में श्रीकांत ने शीर्ष वरीय मलयेशिया के ली जिया को 21-16, 21-15 से पराजित किया। राजावत ने चीन के ली ला शी को 21-14, 21-13 से हराया। हालांकि जॉर्ज के लिए मुकाबला आसान नहीं रहा। उन्हें 71 मिनट के मुकाबले में 18-21, 22-20, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा।
श्रीकांत का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में ली चिया हाओ जबकि राजावत का सामना ताइवान के चोऊ टिन चेन से होगा। किरन के सामने डेनमार्क के रेसमस जेमके होंगे। चोट से उबरने के बाद लंबे समय बाद वापसी कर रहीं सिंधू को अपनी युवा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा लेकिन वह अपनी हार नहीं टाल सकीं। विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं मियाजाकी ने पिछले हफ्ते फ्रांस में ओरलैंस मास्टर्स का खिताब जीता था।
जापानी खिलाड़ी ने पहला गेम गंवा दिया था लेकिन दूसरे गेम में वापसी कर ली। तीसरे और निर्णायक गेम में मियाजाकी के पास छह मैच प्वाइंट थे जिसमें सिंधू ने दो बचाए लेकिन शटल के नेट पर उलझते ही जापानी खिलाड़ी जीत गईं। इससे पहले बृहस्पतिवार को भारतीय महिला युगल त्रिशा जौली और गायत्री गोपीचंद ने हमवतन प्रिया और श्रुति मिश्रा को 21-10, 21-12 से हरा दिया था।