Sweety And Pooja In National Boxing Championship Pre-quarters, Manisha And Sneh Also Reach Last-16 Round – Amar Ujala Hindi News Live
स्वीटी बूरा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा और पूजा रानी ने महिलाओं की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मौजूदा विश्व चैंपियन स्वीटी (81 किग्रा) ने जहां रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की अल्फिया पर 4-1 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की वहीं एशियाई चैंपियनशिप में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता पूजा ने 75 किग्रा भारवर्ग में नागालैंड की रेनू को आसानी से 5-0 से हराया।
स्वीटी और पूजा के अलावा हरियाणा की जिन अन्य मुक्केबाजों ने अंतिम 16 में जगह बनाई उनमें 2022 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली मनीषा मौन (60 किग्रा) और स्नेह (70 किग्रा) शामिल हैं। आरएसपीबी की नूपुर ने 81 किग्रा से अधिक भार वर्ग में दिल्ली की हिमांशी अंतिल के खिलाफ आक्रामक करवाया अपनाया। रेफरी ने पहले राउंड में ही मुकाबला रोककर नूपुर को विजेता घोषित किया।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उत्तराखंड की मोनिका साहुन से होगा। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की मुक्केबाजों का भी दबदबा रहा और उसकी चार खिलाड़ियों ने अपने मुकाबले जीते। अपराजिता मणि (57 किग्रा) और रिंकी शर्मा (63 किग्रा) ने क्रमशः महाराष्ट्र की आर्या बारटाके (5-2) और तमिलनाडु की वी मोनिशा (5-0) को हराया, जबकि रेखा (66 किग्रा) और दीपिका (75 किग्रा) ने तेलंगाना की पूजा बिस्वास और ओडिशा की सुनीता जेना के खिलाफ आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज की।