Entertainment

Swara Bhasker:‘मिसेज फलानी’ की शूटिंग कंप्लीट, स्वरा भास्कर नजर आएंगी आठ अलग अलग किरदारों में – Swara Bhaskar Completes Shooting Of The Film Mrs Falani Actress Will See On Screen In 8 Different Character

बीते जमाने के दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार की फिल्म ‘नया दिन नई रात’ याद हैं न। संजीव कुमार ने अपने करियर में कई बेहतरीन और हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन इस फिल्म की चर्चा इस लिए ज्यादा होती है, क्योंकि संजीव कुमार ने इस फिल्म में  एक या दो नहीं बल्कि नौ अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज फलानी’ में एक या दो नहीं बल्कि आठ अलग -अलग भूमिकाओं में नजर आएंगी। स्वरा भास्कर ने शादी के बाद अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।



फिल्म ‘मिसेज फलानी’  की कहानी छोटे शहरों की उन महिलाओं पर आधारित है, जो अपने अंदर दबी प्रतिभा को उजागर कर अपने  सपनों को पूरा करने के लिए सामाजिक बाधाओं को तोड़ देती हैं। फिल्म की कहानी सामाजिक ताने बाने पर बुनी गई है। यह फिल्म  देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों की कहानियों का एक संग्रह है, जो अपने आप में प्रेरणादायक है।


फिल्म ‘मिसेज फलानी’ के बारे में अभिनेत्री स्वरा भास्कर कहती हैं, ‘यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। फिल्म में आठ  अलग-अलग महिलाओं का किरदार निभाना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। साथ ही, इन किरदारों को लेकर उत्साह भी बहुत है। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहली बार छत्तीसगढ़ जाना हुआ। वहां के खूबसूरत स्थलों पर शूटिंग करने बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा।’

यह भी पढ़ें: द केरल स्टोरी की बंपर कमाई से गदगद हुए विद्युत जामवाल, अदा शर्मा के लिए कह डाली यह बात


फिल्म ‘मिसेज फलानी’ में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों की महिलाओं की भूमिका निभाई है। स्वरा भास्कर कहती हैं, ‘इस फिल्म के लिए अलग -अलग राज्य की वेशभूषा और बोली का मुझे खास तौर पर ध्यान रखना पड़ा। यहां तक कि इस फिल्म के किरदार के लिए मुझे अपनी नाक तक छिदवानी पड़ी। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने और राज्य की अलग -अलग महिलाओं का किरदार निभाने पर  गर्व है।’

यह भी पढ़ें: द केरल स्टोरी की बंपर कमाई से गदगद हुए विद्युत जामवाल, अदा शर्मा के लिए कह डाली यह बात


अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी के नेता फहाद अहमद से फरवरी में  कोर्ट मैरिज की। इसके बाद  मार्च में  दिल्ली में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी। जिसमें  राजनीतिक और बॉलीवुड से जुड़े कई हस्तियां नजर आई। फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के महाराष्ट्र के प्रेसिडेंट हैं। शादी से पहले स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने एक दूसरे को डेट किया था। स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। शादी के बाद स्वरा भास्कर को खूब ट्रोल किया गया था। शादी के बाद स्वरा भास्कर की फिल्म ‘मिसेज फलानी’ रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें: ‘कान’ में अनुराग-विक्रमादित्य मोटवानी ने की जमकर मस्ती, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button