Entertainment

Suvinder Vicky:ऐश्वर्या राय के दीवाने हैं ‘कोहरा’ के बलवीर सिंह, जुनूनियत को जाहिर कर किया हर किसी को दंग – Suvinder Vicky Kohrra Actor Says He Has A Crush On Aishwarya Rai He Often Dreams About Working With Actress


सुविंदर विक्की को हाल ही में वेब सीरीज ‘कोहरा’ में देखा गया, जिसमें उनकी बेहतरीन एक्टिंग को फैंस ने खूब सराहा। वहीं, अब सुविंदर अपने ताजा खुलासे से सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने ऐश्वर्या राय की दिल खोलकर तारीफ की है। साथ ही उन्हें लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जानकर लोग दंग रह गए हैं। 



सुविंदर विक्की ने अपने हालिया इंटरव्यू में साफ किया कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर क्रश है। एक्टर से जब पूछा गया कि वह किस स्टार सेलिब्रिटी के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने ऐश्वर्या राय का नाम लिया। सुविंदर ने कहा, ‘मैं ऐश्वर्या राय का तगड़ा वाला फैन हूं।’ सुविंदर ने आगे कहा, ‘सामान्य तौर पर मैं हर किसी का फैन हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि कोई ऐसा है जिस पर मुझे शुरू से क्रश है। कभी-कभी मैं सपने में देखता हूं कि मैं ऐश्वर्या के साथ काम कर रहा हूं।’


‘कैट’ वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा के साथ काम कर चुके एक्टर ने खुलासा किया कि जब वह पहली बार हुड्डा से मिले तो वह उनसे ऐश्वर्या राय के बारे में ही बात करते रहे। सुविंदर ने कहा, ‘मैंने रणदीप को इस बारे में बताया। मैंने उनसे कहा कि आपने ऐश्वर्या के साथ सरबजीत में काम किया है। तब मुझे एहसास हुआ कि वह तो रणदीप हुड्डा हैं, मैं क्या कह रहा हूं। मैं जो भी कह रहा था वो सुन रहे थे। वह मुझे देख रहे थे। हालांकि, मैं बस अपने विचारों में खोया हुआ था।’

Shabana Azmi: जब एक्टिंग से मुंह फेरने की ठान बैठी थीं शबाना आजमी, इस वजह से थीं शर्मिंदा!

 



सुविंदर विक्की ने आगे लिखा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना सफल होगा। मैंने इस स्तर के प्यार की उम्मीद नहीं की थी कि करण जौहर इसके बारे में लिखेंगे। अनुराग कश्यप इसके बारे में बात करेंगे, हंसल मेहता मुझे फोन करेंगे। यह सब मैंने कभी सोचा भी नहीं था।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button