Sushmita Sen:जब 15 साल के लड़के ने की थी सुष्मिता सेन से छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने उठाया था यह कदम – When Aarya And Taali Actress Sushmita Sen Touched Inappropriately By 15 Year Old Boy Know What Happened
सुष्मिता सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड में तमाम अभिनेत्रियां बुरे अनुभवों से गुजरी हैं। कभी वह छेड़छाड़ का शिकार हुईं, तो कभी उन पर सार्वजनिक रूप से भद्दे कमेंट्स किए गए। कुछ एक्ट्रेस अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के अनुभव पर खुलकर बोल चुकी हैं, इसमें एक नाम अभिनेत्री सुष्मिता सेन का भी है। सुष्मिता भी उन अभिनत्रियों में से एक हैं, जिन्हें कभी न कभी किसी बुरे अनुभव से होकर गुजरना पड़ा। एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस के साथ एक लड़के ने गलत हरकत की थी। जब एक्ट्रेस को पता चला की छेड़छाड़ करने वाले लड़के की उम्र सिर्फ 15 वर्ष है, तो वह हैरान रह गईं। एक बातचीत के दौरान खुद उन्होंने यह किस्सा साझा किया था।
सुष्मिता सेन ने ऐसे संभाली स्थिति
फिल्मी सितारे पब्लिक इवेंट्स में कई लोगों से मिलते हैं और कई बार उनकी मुलाकात ऐसे लोगों से भी हो जाती है जो कि उन्हें असहज कर देते हैं। ऐसा ही कुछ सुष्मिता के साथ हुआ था, जब कुछ साल पहले वह एक इवेंट में गई थीं। इस इवेंट में सुष्मिता का शारीरिक शोषण हो गया था। हालांकि, सुष्मिता ने इस मुसीबत का बहुत ही बेहतरीन ढंग से सामना किया।
एक्ट्रेस के हत्थे चढ़ गया था छेड़छाड़ करने वाला
जिस शख्स ने सुष्मिता सेन को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, वह एक्ट्रेस के हत्थे चढ़ गया था। सुष्मिता ने ऐसा करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया था और जब उसे देखा तो वो चौंक गई थीं। दरअसल, वह 15 साल का बच्चा था। सुष्मिता खुद को गलत तरीके से छूने वाले इस 15 साल के लड़के को चाहतीं तो पुलिस के हवाले कर उसे अच्छे से सबक सिखा सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
सुष्मिता सेन ने कही थी यह बात
सुष्मिता सेन ने उस बच्चे को समझाया और फिर उसे जाने दिया। इस पूरी घटना के बारे में सुष्मिता ने कहा था, ‘मैंने उसे ऐसा करते हुए पकड़ा तो देखा वह उम्र में काफी छोटा था। मैंने उसे उसकी गर्दन से पकड़ा और कहा कि चलो वॉक पर चलें। अगर मैं वहां शोर मचाती या रो देती तो मैंने उसे कहा कि बच्चे तुम्हारी लाइफ खत्म हो जाएगी। बाद में उस लड़के ने अपनी गलती कबूली और माफी मांगी। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि वह ऐसा कभी नहीं करेगा।’ सुष्मिता के मुताबिक, उस लड़के की उम्र कम थी और उसे इतनी समझ नहीं थी कि यह सब हरकतें मनोरंजन के लिए नहीं की जाती हैं, इसलिए उन्होंने उसे ये सब बातें समझाईं और फिर जाने दिया।
Sarath Babu: साउथ एक्टर सरथ बाबू की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती