Entertainment

Sushmita Sen:’आर्या 3′ की शूटिंग को दौरान सुष्मिता को पड़ा था हार्ट अटैक, सेट पर भी किसी को नहीं लगी थी भनक – When Sushmita Sen Shoot Of Aarya 3 Actress Suffered Heart Attack Her Co Actor Vikas Kumar Reveals

सुष्मिता सेन ने बीते दिनों जब सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि उनको हार्ट अटैक आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए बताया था कि पिछले दिनों वो कितने बुरे दौर से गुजरी हैं। उनकी तबीयत कितनी बिगड़ गई और अभिनेत्री को एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। इसके बाद सुष्मिता के फैंस को शॉक लगा था और सभी ने उनकी सलमाती के लिए प्रार्थना की थी। अब हाल ही में अभिनेता विकास कुमार ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर सुष्मिता को किस वक्त दिल का दौरा पड़ा था। 




उन्होंने बताया कि उस वक्त तो सुष्मिता को पता भी नहीं था कि यह दिल का दौरा था। बाद में जब डॉक्टरों ने इस बारे में जांच की तब हार्ट अटैक के बारे में पता चला और फिर उन्होंने इसे दुनिया को बताया। विकास कुमार ने बताया कि आर्या की टीम को उनकी सेहत के बारे में तब तक पता नहीं चला जब तक उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका खुलासा नहीं किया। इस बारे में सुष्मिता ने कहा था, मैं स्टार हूं इसलिए अपने स्वास्थ्य के बारे में शोर मचाना नहीं चाहती थी। इसीलिए बाद में उन्होंने इस बात का खुलासा किया। 


सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी। इस दौरान उन्होंने एंजियोप्लास्टी के बारे में जानकारी दी थी और उन लोगों को धन्यवाद दिया था, जो जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े रहे थे। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था। सुष्मिता सेन ने अपने फैंस के लिए एक इंस्टाग्राम लाइव भी किया था। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार, डॉक्टरों और उन लोगों को धन्यवाद दिया जो उनके साथ खड़े थे। 


वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन की अपकमिंग मूवी ताली ट्रांसजेंडर समुदाय के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक एक्टिविस्ट गौरी शिंदे का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म को रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं। जाधव मराठी सिनेमा में एक जाना माना नाम हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button