Suraj Kumar:साउथ अभिनेता सूरज कुमार के साथ हुआ भयानक सड़क हादसा, एक्टर को गंवाना पड़ा अपना दाहिना पैर – South Actor Suraj Kumar Injured In Major Road Accident He Lost His Right Leg
सूरज कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता सूरज कुमार उर्फ ध्रुवण शनिवार को मैसूर-गुंडलुपेट राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उनको मैसूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरज कुमार डॉ. राजकुमार की पत्नी, श्रीमती परवथम्मा के भतीजे हैं। खबरों के अनुसार सूरज का दाहिना पैर दुर्घटना में बुरी तरह खराब हो गया था, जिसे डॉक्टरों को काटना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल 25 जून की शाम को 24 वर्षीय सूरज कुमार अपनी बाइक पर मैसूर से ऊटी जा रहे थे, तभी उन्होंने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक किया और इसी में बैलेंस बिगड़ गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनको शाम 4 बजे के आसपास गुंडलुपेट तालुक में हिरिकाती गेट के पास एक टिपर लॉरी ने टक्कर मार दी जिसके बाद अभिनेता को मैसूरु के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें- Adipurush: चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया आदिपुरुष का रिव्यू, फिल्म की प्रशंसा सुन सभी हुए हैरान
वर्कफ्रंट
सूरज कुमार जिन्होंने फिल्मों में एंट्री लेते वक्त अपना नाम बदलकर ध्रुवान रख लिया। वह श्रीमती पर्वतम्मा राजकुमार के छोटे भाई और एस ए श्रीनिवास के बेटे हैं। शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने अस्पताल में सूरज से मुलाकात की। वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज का फिल्मी करियर साल 2019 में शुरू हुआ, जब उन्होंने निर्देशक रघु कोवी की फिल्म से डेब्यू किया। शिव राजकुमार और दर्शन ने इस फिल्म के लिए तालियां बजाईं और उन्होंने बड़े धूमधाम से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया। हालांकि यह फिल्म चल नहीं पाई और ध्रुवन ने इसके बाद एक और फिल्म बनाई लेकिन यह उनके करियर के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।