Top News

Supreme Court:महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला कल, केंद्र-दिल्ली सरकार विवाद पर भी आ सकता है निर्णय – Supreme Court Constitution Bench Judgment On Maharashtra Political Crisis Delhi Lg Aap Row Cji Dy Chandrachud

Supreme Court Constitution Bench judgment on Maharashtra political crisis Delhi LG AAP Row CJI DY Chandrachud

Supreme Court
– फोटो : ANI

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल यानी गुरुवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला सुना सकती है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि कल हम दो मामलों में फैसला सुनाएंगे। कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुना सकता है। 

संजय राउत ने कही यह बात 

मामले में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि कल फैसला होगा कि ये देश संविधान से चलता है कि नहीं। देश में लोकतंत्र जीवित है कि नहीं। कल ये भी फैसला होगा कि हमारी न्याय व्यवस्था किसी दबाव में काम कर रही है या नहीं। ये देश संविधान से चलता है और जो देश संविधान से नहीं चलता तो आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिए। हम चाहते हैं कि ये देश संविधान से चले है, हमारी न्याय व्यवस्था स्वतंत्र रहें।

उन्होंने कहा कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में आएंगे और मातोश्री में उद्धव ठाकरे जी के साथ उनकी मुलाकात है। ये मुलाकात करीब एक बजे है और लगभग डेढ़ घंटा वो मातोश्री में रहेंगे। नीतीश कुमार जी ने जो प्रयास शुरू किया है कि देश के सभी विपक्ष को एक साथ लाने का उसमें उद्धव ठाकरे जी भी शामिल हैं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button