Top News

Supreme Court:गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अदालत का गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार – Gangster Sanjeev Jeeva Wife Payal Maheshwari Movers Supreme Court Denied Arrest By Police Supreme Court

gangster sanjeev jeeva wife payal maheshwari movers supreme court denied arrest by police supreme court

सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। बता दें कि पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जीवा की तेरहवीं तक पुलिस कार्रवाई से राहत देने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। बता दें कि पायल गैंगस्टर चार्ट में नामित एक गैंगस्टर है। यही वजह है कि उसने गिरफ्तारी से राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। 

गुरुवार को हुआ संजीव जीवा का अंतिम संस्कार

बता दें कि जेल में बंद गैगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की 7 जून को लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 8 जून को संजीव जीवा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। संजीव की पत्नी पायल ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। पायल ने मांग की थी कि जब वह अंतिम संस्कार में शामिल हो तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई ना करे। साथ ही पायल ने ये भी मांग की थी कि जीवा की तेरहवीं तक उसे गिरफ्तारी से राहत दी जाए। हालांकि कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। 

ये भी पढ़ें- Sanjeev Jeeva: जीवा को मारने के लिए मिली 20 लाख की सुपारी, नेपाल से जुड़ रहा कनेक्शन, शूटर का सनसनीखेज खुलासा





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button