Entertainment
Suniel Shetty:सुनील-अहान शेट्टी ने ‘डिस्को डांसर द म्यूजिकल’ को किया इंजॉय, एक्टर ने शो को लेकर कही यह बात – Suniel Shetty Ahan Shetty Were Excited For Disco Dancer The Musical Actor Said They Enjoyed Alot
सुनील शेट्टी-अहान शेट्टी
– फोटो : social media
विस्तार
सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ म्यूजिकल कॉन्सर्ट डिस्को डांसर- द म्यूजिकल में पहुंचे थे, जिसका प्रीमियर शुक्रवार शाम को भारत में हुआ था। इसका उद्देश्य 1980 के दशक की भव्यता को मिथुन चक्रवर्ती के डिस्को डांसर के प्रतिष्ठित गीतों, ना भूलने वाले डायलॉग और दिवंगत प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी के समय को वापस से याद करना था।