Sukh Mhanje Nakki Kay Asta:मराठी टीवी शो के सेट पर दिखा तेंदुआ, Aicwa के अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी – Leopard Along With Its Cub Enters Sets Of Marathi Tv Serial In Goregaon Film City
तेंदुआ
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुंबई फिल्म सिटी में इन दिनों अक्सर तेंदुआ निकलने की घटना आम होती जा रही है। बीते दिन 26 जुलाई को एकबार फिर फिल्म सिटी में एक टीवी शो के सेट पर तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ निकलने के बाद वहां के लोगों में दहशत का माहौल देखा गया है। तेंदुआ निकलने के बाद वहां कुछ लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
तीसरी या चौथी घटना
तंदुआ निकलने की यह घटना मुंबई स्थित गोरेगांव फिल्म सिटी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मराठी टीवी सीरियल के सेट पर शूटिंग चल रही थी। इसी बीच लोगों को सेट पर तेंदुआ दिखा और हल्ला मचने लगा। तेंदुए को देखते ही सेट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर से उधर भागने लगे। इस दौरान ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, ‘उस दौरान सेट पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, किसी की जान भी जा सकती थी। पिछले 10 दिनों के भीतर यह तीसरी या चौथी ऐसी घटना है। सरकार इस दिशा में कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है।’
#WATCH | A leopard, along with its cub, entered the sets of a Marathi TV serial in Goregaon Film City, Mumbai yesterday.
All Indian Cine Workers Association president Suresh Shyamlal Gupta says, “More than 200 people were present at the set, someone could have lost life. This… pic.twitter.com/m1YgSXARl6
— ANI (@ANI) July 27, 2023
इसे भी पढ़ें- Zareen Khan: कटरीना कैफ की वजह से जरीन खान को नहीं मिला फिल्मों में काम? बोलीं- इंडस्ट्री ने कभी मुझे…
सुनवाई न होने पर करेंगे हड़ताल
उन्होंने आगे कहा कि ‘फिल्म सिटी के सेट पर बार-बार तेंदुआ घुस आता है। सरकार ने सुरक्षा के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। अगर जल्दी इस मामले में सुनवाई नहीं हुई तो हमें हजारों मजदूरों और कलाकारों के साथ मिलकर हड़ताल करनी पड़ेगी और फिल्म सिटी में सब काम बंद हो जाएगा।’