Entertainment

Sudipto Sen:कौन हैं सुदीप्तो सेन जिन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ बनाई? बिंदुओं में समझे करियर से लेकर सभी विवाद – Who Is Sudipto Sen The Kerala Story Movie Director Know His Career Controversies And Unknown Facts

Who is Sudipto Sen the kerala story movie director know his career controversies and unknown facts

सुदीप्तो सेन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जब-जब सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनी है, तब-तब उसे कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ा है। बीते दिनों जहां ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर छिड़े विवाद ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। तो वहीं, अब ‘द केरल स्टोरी’ की दिल दहला देने वाली कहानी पर छिड़े विवाद ने देश को दो गुटों में बांट दिया है। इस फिल्म को बनाने के पीछे सुदीप्तो सेन का हाथ है, जो अपने डायरेक्शन को लेकर इन दिनों हर किसी की जुबां पर छाए हुए हैं। एक तरफ उनकी फिल्म को दर्शकों और कुछ राजनीतिक पार्टियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। तो वहीं, नेटिजन्स और कुछ अन्य पार्टियां ‘द केरल स्टोरी’ का पुरजोर विरोध करती नजर आ रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सुदीप्तो सेन खुद एक बंगाली हैं, और उनकी फिल्म को पश्चिम बंगाल में ही सबसे पहले बैन कर दिया गया। तो चलिए इस रिपोर्ट में सुदीप्तो सेन के करियर से लेकर उनकी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर गर्माई राजनीति पर बारीकी से गौर फरमा लेते हैं, और ऐसा क्यों है यह भी जान लेते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button