Sudhanshu Pandey:इंडस्ट्री की गुटबाजी पर सुधांशु पांडे का प्रहार, बोले- छोड़ने पड़े हैं बड़े-बड़े प्रोजेक्ट – Anupama Fame Actor Sudhanshu Pandey Praised Priyanka Chopra On Disclosure Of Bollywood Dark Secrets
प्रियंका चोपड़ा-सुधांशु पांडे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में वनराज का रोल निभाकर मशहूर हुए एक्टर सुधांशु पांडे ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। वह ‘खिलाड़ी 420’, ‘सिंह इज किंग’, ‘सिंघम’, ‘रोबोट 2.0’ और ‘द मिथ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सुधांशु हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते नजर आए।
एक्टर ने याद की खुद की यात्रा
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने प्रियंका चोपड़ा जोनास की इंडस्ट्री में बुलिंग करने को लेकर दिए गए बयान पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी खुद की यात्रा को भी याद किया, जब उन्हें कुछ फिल्मों के ऑफर्स को कुछ कंडीशन रखे जाने की वजह से ठुकराना पड़ा था। बता दें कि बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के डार्क साइड पर बात की थी। इसी मसले पर सुधांशु ने प्रियंका की पीठ थपथपाई है। एक्टर ने कहा, ‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में जो कुछ भी शेयर किया है, उसे बोलने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है। वह एक सेल्फ मेड महिला हैं और उन्होंने कहां से शुरुआत की और कहां तक पहुंची हैं।’
इंडस्ट्री को लेकर कही यह बात
सुधांशु ने आगे कहा, ‘प्रियंका सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों में से एक हैं। वह अमेरिका में पैदा नहीं हुई थीं और वह अमेरिका में पली-बढ़ी भी नहीं थीं। ऐसा नहीं कि वह किसी मीडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई थीं और फिर वहां पहुंची। वह भारत से हैं और एक सेना अधिकारी की बेटी हैं। उनकी यात्रा अविश्वसनीय है।’ सुधांशु ने आगे कहा कि प्रियंका ने बॉलीवुड को लेकर जो कहा, वह बिल्कुल सही है। किसी भी आउटसाइर के लिए इस इंडस्ट्री में जगह बनाना बहुत मुश्किल है। किस्मत और कड़ी मेहनत…यह सब इस यात्रा का हिस्सा हैं, लेकिन इस इंडस्ट्री के लोगों द्वारा बनाई गई उस ढाल को तोड़ पाना बहुत बड़ा सवाल है।
Fighter: दीपिका-ऋतिक ने शुरू की ‘फाइटर’ के इमोशनल सीन की शूटिंग, की गई है खास तैयारी
इसलिए ठुकरा दिए बड़े-बड़े ऑफर
सुधांशु का कहना है कि कुछ लोग इंडस्ट्री चलाते हैं और यहां उनका एकाधिकार है। उनके सर्कल में आना मुश्किल हो गया है। वे आपको अपने घेरे में नहीं आने देंगे। यही असलियत है। सुधांशु ने आगे खुलासा किया कि उन्हें लीड के तौर पर कई बड़े प्रोजेक्ट ऑफर किए गए, लेकिन उन्होंने उन्हें ठुकरा दिया, क्योंकि वह किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाना चाहते थे। उन्होंने कहा, “मेरे पास बहुत बड़े मेकर्स से ऑफर आए थे। कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लीड किरदारों के लिए मेरे नाम पर विचार किया गया था। हालांकि, उनकी शर्तें थीं जो मैं कभी नहीं मानूंगा। मैं गलत कारणों से किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाना चाहता था। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा काम न करें, जिससे हमें भविष्य में पछताना पड़े।’