Top News
Sudha Murty:सलवार कमीज पहनने पर कहा गया ‘कैटल-क्लास’, सुधा मूर्ति ने शो में किया खुलासा – Sudha Murty Says She Was Called Cattle Class When She Wore Salwar To Airport
सुधा मूर्ति
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
‘द कपिल शर्मा शो’ में जल्द ही गुनीत मोंगा, रवीना टंडन और सुधा मूर्ति नजर आएंगी। एपिसोड इस सप्ताह के अंत में रिलीज होगा। उससे पहले सोनी चैनल ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें सुधा याद बताते हुए दिख रही हैं कि कुछ साल पहले कैसे किसी ने उन्हें हवाई अड्डे पर ‘कैटल-क्लास’ कहकर बुलाया था।