Entertainment
Student Of The Year:आलिया-सिद्धार्थ और वरुण की डेब्यू फिल्म को 11 साल पूरे, तीनों सितारों ने मनाया जश्न – Student Of The Year: Alia Bhatt Sidharth Malhotra And Varun Dhawan Celebrates 11 Years Of Their Debut Film
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
– फोटो : सोशल मीडिया
वर्ष 2012 में फिल्म आई थी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर।’ करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में कदम रखे थे। आज इस फिल्म की रिलीज को 11 साल पूरे हो गए हैं। इसी के साथ इन तीनों सितारों को भी इंडस्ट्री में 11 साल हो गए हैं। इस अंतराल में तीनों ने अपने करियर में एक महत्वपूर्ण सफर तय किया है। अपनी डेब्यू फिल्म के 11 साल पूरे होने के मौके आलिया, वरुण और सिड ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया है।