Stree2:राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर ने शुरू की ‘स्त्री 2’ की शूटिंग, तस्वीर साझा कर फैंस को दिया अपडेट – Shraddha Kapoor And Rajkummar Rao Started Shooting For Stree 2 Actor Shares First Pic From The Set
स्त्री 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों द्वारा ‘स्त्री’ खूब पसंद की गई। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी नजर आए थे। यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि अब वह इसकी दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘स्त्री 2’ का एलान हो चुका है। अब हाल ही में, फिल्म के लीड कलाकार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा कर फिल्म को लेकर अपडेट दिया है।
राजकुमार राव ने साझा की तस्वीर
हाल ही में, अभिनेता राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रद्धा कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि श्रद्धा पिंक सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लाइट मेकअप के साथ अभिनेत्री फिल्म के किरदार में ढली नजर आ रही है। तस्वीर में श्रद्धा ने अपनी एक उंगली अपने गालों पर रखी हुई है और फैंस को कुछ संकेत दे रही हैं। वहीं, दूसरी ओर राजकुमार ब्लैक शर्ट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। श्रद्धा की तरह ही राजकुमार भी अपने होठों पर एक उंगली रखे नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
राजकुमार-श्रद्धा ने की फिल्म की शूटिंग शूरू
इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष।’ अभिनेता की इस तस्वीर को फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता को पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हम आप दोनों को एक साथ देखकर बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है।’
Kangana Ranaut: कंगना रणौत समझाएंगी ‘इमरजेंसी’ लगने की असली वजह, इंदिरा गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि स्त्री 2 फिल्म स्त्री की रिलीज के छह साल बाद 31 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। फिल्म राजकुमार और श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
‘स्त्री 2’ का एलान हो चुका है। अब हाल ही में, फिल्म के लीड कलाकार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा कर फिल्म को लेकर अपडेट दिया है।