Stree 2:राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू, दूसरे पार्ट से मिलेगा हॉरर-कॉमेडी का डबल डोज – Stree 2 Jio Studios Dinesh Vijans Horror Comedy Sequel Stree 2 Shooting Begins Rajkummar Rao Shraddha Kapoor
स्त्री 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हॉरर फिल्मों का अलग ही क्रेज है। वहीं, जब इसमें कॉमेडी का तड़का लग जाता है, तो कहानी और ज्यादा दिलचस्प हो जाती है। बीते कुछ समय में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों के जरिए खूब सराहा गया है, जिसमें एक नाम फिल्म ‘स्त्री’ का भी है। वहीं, अब इस मूवी के सीक्वल ‘स्त्री 2’ को लेकर फैंस का बज हाई है। हाल ही में मूवी का अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया। साथ ही इसके रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई। अब फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
‘स्त्री 2’ में नजर आएंगे ये सितारे
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान प्रोडक्शन के जरिए प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस मूवी में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। आधिकारिक तौर पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी घोषणा मात्र से ही फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
Nitesh Tiwari: नितेश तिवारी तीन पार्ट में बनाएंगे ‘रामायण’! फिल्म को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
View this post on Instagram
आधिकारिक तौर पर शुरू हुई शूटिंग
जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी शूटिंग शुरू होने की पुष्टि की है। वर्ष 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ एक प्रिय ब्लॉकबस्टर थी, जिसने हॉरर-कॉमेडी जॉनर को परिभाषित किया। वहीं, इसका दूसरा पार्ट दोगुने मनोरंजन का वादा करता है। वहीं, इसकी रिलीज की बात करें तो, मेकर्स ने घोषणा करते हुए बताया था कि फिल्म अगले वर्ष यानी 2024 के अगस्त महीने में रिलीज होगी।
Ratan Raajputh: टीवी के बाद रतन राजपूत ने साउथ इंडस्ट्री का किया पर्दाफाश, खोले एक से बढ़कर एक राज
‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी रोमांचित हैं। हाल ही में राजकुमार राव ने इसका प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें हॉरर और कॉमेडी की एक झलक देखने को मिली। वहीं, वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते दिखे, ‘आने वाले समय में चंदेरी पर भय से ज्यादा भयानक खतरे से ज्यादा खतरनाक आफत आने वाली है, और उसको बताने के लिए स्त्री आएगी, आज से ठीक 507 दिन बाद। अगले साल अगस्त 2024 में।’