Sports
Stapled Visa:अरुणाचल के खिलाड़ियों को मिला नत्थी वीजा तो भड़के शशि थरूर, कहा- तिब्बत के लोगों को भी… – Shashi Tharoor Said- India Should Start Issuing Stapled Visas To Anyone Applying For One From Tibet
शशि थरूर ने करारा जवाब दिया है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी किए जाने की निंदा की है। उन्होंने इस मामले पर चीन को जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार को भी यहां आने वाले तिब्बत के हर व्यक्ति के लिए नत्थी वीजा जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि जब तक तिब्बत और भारत के बीच विवादित सीमा का समाधान नहीं हो जाता, तब तक तिब्बतवासियों को नत्थी वीजा ही जारी किया जाएगा।