Srk Speaks:‘जवान’ के बारे में बोले शाहरुख खान, हर किसी की भलाई के लिए खास चीजें करता ये एक आम इंसान है! – Jawan Advance Booking Day 1 Collections Starrer Shahruh Khan Nayanthara Read
फिल्म ‘जवान’ ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में हंगामा मचा रखा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और इसकी रिलीज सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा उत्सव बन चुकी है। देश में पहली बार किसी फिल्म के लिए सुबह पांच बजे के शो हो रहे हैं। छह बजे के शो हाउसफुल हो चुके हैं और फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर शाहरुख खान के प्रशंसकों ने जश्न की जो तैयारी की है, इसके चलते छोटे शहरों में भी टिकटें मिल नहीं रही हैं। पहले दिन की ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार फिल्म ‘जवान’ को लेकर शाहरुख खान ने कुछ मजेदार और अर्थपूर्ण अनुभव साझा किए..
क्या ये सच है कि आप और एटली लंबे समय से साथ काम करना चाह रहे थे?
मैं एटली से फिल्म ‘बिगिल’ की मेकिंग के दौरान मिला था और हम दोनों साथ में एक क्रिकेट मैच देखने गए। एटली इससे पहले ‘जवान’ के विचार को लेकर बात कर चुके थे कि, ‘ये आप और पांच लड़कियों की कहानी है और ये मेरी फिल्म है क्योंकि मेरी पत्नी प्रिया और मैं ये वास्तव में महसूस करते हैं कि आप जब महिलाओं के समूह के साथ होते हैं तो सबसे अच्छे दिखते हैं।’ तो मैंने एटली से पूछा, ‘क्या इसमें ढेर सारा एक्शन है, तेजी से भागते दृश्य हैं, खूब सारे बढ़िया संवाद हैं और उन्होंने कहा, हां और इसमें पांच लड़कियां भी हैं।’ तो मैंने कहा कि ठीक है करते हैं। इस तरह से ‘जवान’ की शुरुआत हुई।