Entertainment
Sridevi:’पत्रकारों से बात करने से बचती थीं श्रीदेवी’, राजीव मसंद ने साझा किया फिल्म ‘जुदाई’ से जुड़ा किस्सा – Rajeev Masand Recalls Sridevi Being Terrified When She Was Surrounded By Journalists During Judaai Set
श्रीदेवी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूर्व फिल्म पत्रकार और अब धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के सीओओ राजीव मसंद को राउंडटेबल इंटरव्यूज के लिए जाना जाता है। इस इंटरव्यू के दौरान उनकी कई सेलिब्रिटीज के साथ मुठभेड़ भी हो जाती है। अब हाल ही में, राजीव ने बताया कि अब तक के उनके करियर में सबसे यादगार साक्षात्कारों में से एक वह था जब वह 1996 में फिल्म जुदाई की शूटिंग के दौरान अपनी पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी से मिले थे। तो चलिए जानते हैं कि राजीव ने क्या कहा है।