Top News

Sri Lanka:अमेरिका ने मानवाधिकार उल्लघंन के लिए इस पूर्व श्रीलंकाई अधिकारी पर लगाए प्रतिबंध, जानिए पूरी वजह – Us Sanctions Former Sri Lankan Navy Commander Wasantha For Human Rights Violations

US sanctions former Sri Lankan Navy commander Wasantha for human rights violations

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : america US flag

विस्तार

अमेरिका ने लिट्टे के साथ क्रूर संघर्ष के दौरान मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के लिए श्रीलंकाई नौसेना के पूर्व वरिष्ठ कमांडर वसंत कर्णनगोडा पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें, पिछले तीन वर्षों में यह दूसरे वरिष्ठ रक्षा अधिकारी हैं, जिन्हें दंडित किया गया है।

कई साल रहे रक्षा अधिकारी

70 वर्षीय कर्णनगोडा साल 2005-2009 तक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी रहे। लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के साथ साल 2009 में हुई अंतिम लड़ाई के समय वह अमेरिका द्वारा स्वीकृत किए जाने वाले दूसरे वरिष्ठ रक्षा अधिकारी बने। बाद में उन्हें जापान में श्रीलंका का राजदूत नियुक्त किया गया था।

 

पहले भी लग चुका है प्रतिबंध

वर्ष 2020 में, अमेरिका के विदेश विभाग ने इसी तरह वर्तमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा पर प्रतिबंध लगाया था। वह लिट्टे के साथ हुई अंतिम लड़ाई के दौरान सेना के एक डिवीजनल प्रमुख थे और बाद में कमांडर बने।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button