Sports

Sports Awards:निशानेबाज अंजुम को अर्जुन, हॉकी कोच सरपाल को मिला द्रोणाचार्य अवार्ड – Sports Awards: Shooter Anjum Gets Arjuna, Hockey Coach Sarpal Gets Dronacharya Award

Sports Awards: Shooter Anjum gets Arjuna, Hockey coach Sarpal gets Dronacharya Award

अंजुम को अवॉर्ड देते अनुराग ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीतने वाली अंजुम मौद्गिल को अर्जुन अवार्ड और हॉकी कोच सरपाल सिंह, टेनिस के दिग्गज दिवंगत नरेश कुमार की पोती शिवानी मीरचंदानी को द्रोणाचार्य अवार्ड दिया। खेल मंत्रालय की ओर से इन तीनों को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा काफी पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन निजी कारणों से तीनों राष्ट्रपति के हाथों ये पुरस्कार ग्रहण नहीं किए। इस दौरान नरेश कुमार का निधन भी हो गया।

अंजुम को 2019 में अर्जुन, नरेश कुमार को 2020 और सरपाल सिंह को 2021 में द्रोणाचार्य अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई थी। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सादे समारोह में अंजुम को अर्जुन और सरपाल सिंह को द्रोणाचार्य अवार्ड की ट्राफी दी। इस दौरान खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी भी मौजूद थीं। नरेश कुमार लंबे समय तक भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रहे। वह विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button