Sports

Sports 2024 India Has A Chance To Dominate The Olympics World Cup These Events Will Be Held In The Country – Amar Ujala Hindi News Live

Sports 2024 India has a chance to dominate the Olympics World Cup these events will be held in the country

नीरज चोपड़ा, निकहत जरीन, हरमनप्रीत कौर, रोहित शर्मा।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वर्ष 2023 की तरह नए साल 2024 भी खेलों की गहमा-गहमी से भरपूर होगा। खासतौर पर 2024 भारत के लिए खेलों में बेहद महत्वपूर्ण वर्ष होगा। हो भी क्यों नहीं, इस वर्ष खेलों का महाकुंभ ओलंपिक और पुरुष, महिलाओं का टी-20 विश्व कप जो होने जा रहा है। 2023 में भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में सौ पदकों का आंकड़ा पार किया। भारतीय खिलाडिय़ों के सामने इस बार ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। 2021 में टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण समेत सात पदक जीतकर ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस बार भी यह दारोमदार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना, शटलर सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी, निशानेबाज सिफ्त कौर समरा, पुरुष हॉकी टीम, पहलवान अंतिम पंघाल, मुक्केबाज निकहत जरीन सरीखों के सिर होगा।

पुरुष, महिला टी-20 विश्व कप का दावेदार भारत

2023 में भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप तो नहीं जीत पाई, लेकिन उसके पास 2024 में टी-20 विश्व चैंपियन बनने का मौका होगा। यह विश्वकप चार से 30 जून को अमेरिका, वेस्टइंडीज में खेला जाना है। भारत ने 2007 के बाद से इस विश्वकप को नहीं जीता है। इसी तरह महिला टीम के पास भी बांग्लादेश में होने वाले टी-20 विश्वकप को जीतने का मौका होगा। लड़कों का अंडर-19 विश्वकप भी 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। एशिया कप की हार के बाद भारत को यहां अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से होगी टेस्ट में जोर-आजमाइश

2023 में भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला था। 2025 की टेस्ट चैंपियनशिप के लिए यह साल भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड से उसे 25 जनवरी से 11 मार्च तक पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। बांग्लादेश के साथ दो और न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सिंतबर-अक्तूबर में मेजबानी करनी है। इसके बाद भारत को पांच टेस्ट खेलने साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाना है। जनवरी में अफगानिस्तान के साथ तीन मैचोंं की टी-20 सीरीज भी होगी। जुलाई में उसे तीन टी-20, तीन वनडे खेलने श्रीलंका जाना है। मार्च से मई तक आईपीएल होगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर टी-20 विश्वकप के लिए टीम का चयन होगा।

ओलंपिक टिकट के लिए होगी रस्साकशी

26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट और ट्रायल जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे जो जून तक चलेंगे। ओलंपिक के चलते देश में खेल गतिविधियां अपने चरम पर होंगी। महिला हॉकी का क्वालिफाइंग रांची में 13 जनवरी से हो रहा है। 16 से 21 जनवरी को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट नई दिल्ली में होगा। इस टूर्नामेंट के जरिए ओलंपिक के लिए रैंकिंग अंक जुड़ेंगे।

देश में होंगे बड़े आयोजन

यही नहीं इस वर्ष भारत में जून माह में विश्व जूनियर शतरंज टूर्नामेंट भी होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट नई दिल्ली में होगा। एशियाई ट्रैक साइकिलिंग की मेजबानी भी नई दिल्ली 21 फरवरी से करेगा। सितंबर में ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी का आयोजन होगा।

2024 में देश में होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट

  • हॉकी : महिलाओं का पेरिस ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट-रांची में 13 जनवरी से।
  • प्रो हॉकी लीग के मैच राउरकेला और भुवनेश्वर में।
  • बैडमिंटन : इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 16 से 21 जनवरी, नई दिल्ली
  • सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, नवंबर में।
  • टेबल टेनिस : डब्ल्यूटीटी स्टार कैंटेंडर, गोवा में 23 से 28 जनवरी।
  • शतरंज : विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप, नई दिल्ली जून में।
  • एथलेटिक्स : सैफ जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप, चेन्नई और रांची में।
  • साइकिलिंग : एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप, 21 से 26 फरवरी, नई दिल्ली।
  • मोटो जीपी : इंडियन ग्रांप्री, ग्रेटर नोएडा, 20 से 22 सितंबर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button