Entertainment

Spider-man:अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार ‘स्पाइडर-मैन’, 190 देशों के लोग देख सकेंगे फिल्म – Spider-man: Across The Spider-verse From 8th August 2023 On Zee5 Know Details Here

Spider-Man: Across the Spider-Verse from 8th August 2023 on ZEE5 Know Details Here

स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दुनियाभर में तहलका मचाने के बाद अब ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ ओटीटी पर भी धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में जी 5 ने इसके डिजिटल प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। मार्वल एंटरटेनमेंट के सहयोग से कोलंबिया पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एनिमेशन द्वारा निर्मित इस फिल्म के पात्रों को अभिनेता शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड, ब्रायन टायरी हेनरी, लूना लॉरेन वेलेज, जेक जॉनसन, जेसन श्वार्ट्जमैन, इसा राय, करण सोनी, शी व्हिघम, ग्रेटा ली, डेनियल कालूया, महेरशला अली और ऑस्कर इसाक ने आवाज दी है। वहीं इसका निर्देशन जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने किया है। आठ अगस्त 2023 से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी।

Siddique: मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्देशक सिद्दीक को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत कराया गया अस्पताल में भर्ती

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button