Top News

Spicejet:दुबई से कोच्चि पहुंची स्पाइसजेट फ्लाइट का फटा मिला टायर, सभी यात्री सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं – Spicejet Flight Reached Cochin From Dubai Found Burst Tyre Officer Said Smooth Landing

विस्तार


दुबई से कोच्चि पहुंची स्पाइसजेट विमान का टायर फटा मिला। हालांकि, कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया बोइंग 737 फ्लाइट एसजी-17 दुबई से कोच्चि पहुंची। उड़ान के बाद पता चला कि विमान के टायर संख्या- दो फटा हुआ था। हालांकि, सब कुछ सामान्य रहा। लैंडिंग भी अच्छे से हुई। कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंडिगो फ्लाइट में भी देरी

एक दिन पहले देहरादून से चेन्नई जाने के लिए यात्री इंडिगो फ्लाइट में सवार हुए। थोड़ी देर बाद ही प्लेन लखनऊ में लेंड कर गई। यहां पायलट ने कहा कि मैं आगे नहीं जा सकता, थका हुआ हूं। इसके बाद पायलट को मनाया गया कि दिल्ली तक फ्लाइट ले जाओ। इस वजह से यात्रियों को चेन्नई पहुंचने में तीन घंटे की देरी हो गई, जिससे यात्रियों में नाराजगी भी दिखाई दी।

कनाडा में भी एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल

इसके अलावा, सोमवार को कनाडा में भी एक एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खामी आई थी, जिस वजह से फ्लाइट कैंसिल हो गई थी। तकनीकी समस्या के कारण वैंकूवर से दिल्ली आने वाली बोइंग 777 को पहले तो पुनर्निर्धारित किया गया, बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा था कि विमान ए 1186 को रिपेयर किया जा रहा है। हमने कुछ यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया तो वहीं कुछ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था कराई। यात्रियों की असुविधा के लिए हमें खेद है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button