Top News

Special Olympic Bharat:खेल मंत्री प्लेयर्स से बोले- ‘टेंशन लेना नहीं, देना है’, जानें उन्होंने क्यों कहा ऐसा? – Special Olympics Bharat: Sports Minister Anurag Thakur Said To Players – ‘tension Lena Nahi, Tension Dena Hai’

Special Olympics Bharat: Sports Minister anurag thakur said to players - 'Tension lena nahi, tension dena hai'

खिलाड़ियों को संबोधित करते अनुराग ठाकुर और स्पेशल ओलंपिक की चेयर पर्सन मल्लिका नड्डा।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘टेंशन लेना नहीं, टेंशन देना है।’ उनके इस बयान के बाद एक बार तो लोग एक दूसरे की ओर देखते रह गए, लेकिन तुरंत ही खेल मंत्री ने कहा कि उनका आशय यह है कि देश के खिलाड़ी बिना कोई तनाव लिए खूब अच्छी तरह खेलें और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतें। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी दबाव मुक्त होकर अपना खेल खेल सकें, इसके लिए केंद्र सरकार के स्तर पर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: क्या बृज भूषण प्रकरण से महिलाओं के बीच गया गलत संदेश, भाजपा की साख को भी हुआ नुकसान?

स्पेशल ओलंपिक भारत (Special Olympic Bharat) के विशेष खिलाड़ियों को बर्लिन ओलंपिक के लिए रवाना करने के लिए आयोजित सेंड ऑफ सेरेमनी को संबोधित करते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने खेल का बजट तीन गुना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं खेल को बहुत अधिक प्राथमिकता देते हैं और यही कारण है कि देश खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ियों को बहुत दबाव झेलना पड़ता था, लेकिन सरकार ने इनकी समस्याओं को दूर कर इन्हें दबाव मुक्त किया है। इससे खिलाड़ी दबाव मुक्त होकर खेल रहे हैं और खूब मेडल जीतें। इस ओलंपिक के लिए सरकार ने सात करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button