Special:म्यांमार के विद्रोही संगठनों ने भड़काई मणिपुर में हिंसा की आग, आम जनता के बीच घुस गए इनके लोग, पढ़ें – Manipur Violence Myanmar Rebel Organisation Behind Current Situation Special Report News And Updates
मणिपुर के लोगों ने हिंसा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
– फोटो : PTI
विस्तार
मणिपुर पिछले कई दिनों तक जला। लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे। किनते ही घर उजड़ गए और कितने ही लोग मारे गए। अब इसके पुख्ता सबूत मिल रहे हैं कि इस साजिश के पीछे सीमा पार म्यांमार में बैठे विद्रोही संगठन हैं। मणिपुर को जलाने की इसकी साजिश सीमा पार से विद्रोही गुटों ने सीमा के अंदर सरेंडर कर चुके कुछ अपने साथियों के माध्यम से रची।
इसमें सबसे ऊपर कुकी विद्रोही गुटों का नाम आ रहा है। वे काफी समय से ताक में थे, और मैतेई को एसटी का दर्जा दिए जाने का बहाना उनको मिल गया। ये भी जानकारी मिल रही है कि विद्रोही गुटों के सदस्य भी आम जनता में घुस गए हैं, जिसके चलते सेना और सुरक्षाबलों को मणिपुर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों सतर्क कर दिया है, जहां कुकी विद्रोहियों का वर्चस्व है।
म्यामांर सीमा के पास वाले जिलों में अधिक हिंसा
मणिपुर, म्यांमार के सागैंग और चिन क्षेत्रों के साथ 398 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। मणिपुर के पांच जिले चंदेल, टेंग्नौपाल, कामजोंग, उखरूल और चुरचंदपुर म्यांमार की सीमा के साथ लगते हैं। सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा हिंसा इन जिलों में ही हुई। ये तस्वीर यह साफ करती है कि आग भड़काने में सीमा पार से स्थानीय लोगों को मदद मिली। सूत्रों की मानें तो सीमा पार कुकी जैसे कई विद्रोही संगठनों के कैंप हैं।