Top News

Southern Railways:कन्नूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की एक बोगी में शरारती तत्वों ने लगाई आग, सभी यात्री सुरक्षित – Southern Railways: Miscreants Set A Train Bogie On Fire At Kannur Railway Station, All Passengers Safe

Fire broke out in a coach of Alappuzha-Kannur Executive Express at Kannur Railway Station of Palakkad Division at 11:07 pm yesterday. Fire likely due to a miscreant activity. No casualty or injury to anyone: Railways

— ANI (@ANI) June 1, 2023

 

रेलवे के एक बयान में कहा गया- “अधिकारियों को इस आग के पीछे शरारती तत्वों के शामिल होने का संदेह है। ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जीआरपी द्वारा मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के लिए एक फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।”

दमकल विभाग की तीन टीमों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दो अप्रैल को इसी ट्रेन में आग लगी थी, इसमें दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शाहरुख सैफी ने ज्वलनशील ईंधन के जरिए आग लगाई थी। 

दक्षिणी रेलवे ने बताया कि आग लगने के कारण बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आगे की जानकारी के लिए जांच जारी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button