Entertainment

Sonu Nigam:लोगों की शादियों में पिता के साथ स्टेज शो करते थे सोनू निगम, आज करोड़ों दिलों पर करते हैं राज – Sonu Nigam Birthday Special Know Unknown Facts About Singers Life And Music Career


बॉलीवुड में कलाकारों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ हुनर ऐसे होते हैं, जो दर्शकों के मन में हमेशा के लिए रच-बस जाते हैं। कई साल गुजरने के बाद भी इनकी चमक बिल्कुल फीकी नहीं पड़ती है। यह वो हीरा होते हैं, जिन्हें लोग देखना और सुनना भी पसंद करते हैंं। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनकी मीठी आवाज का हर कोई दीवाना है। 

 



बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सोनू का जन्म  30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में हुआ था। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सोनू ने अपने संघर्ष के दम पर आज संगीत जगत में अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, सोनू को यह हुनर उनके पिता से विरासत में मिला था। सिंगर को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था और संगीत के प्रति बेटे का रुझान देखते हुए महज 4 साल की उम्र में ही उनके पिता ने उनसे स्टेज शोज करवाना शुरू कर दिया था।


बेहद कम उम्र में ही सोनू पार्टियों और शादी के फंक्शन्स में गाने लगे थे। सोनू जब थोड़े बड़े हुए तो उनके पिता उन्हें मुंबई लेकर आ गए। इसके बाद सिंगर ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से संगीत का प्रशिक्षण लिया। सोनू ने बतौर प्लेबैक सिंगर अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जनम’ से की, लेकिन यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी। इसके बाद सोनू को एक ब्रेक के लिए पांच वर्ष तक काफी संघर्ष करना पड़ा था। 


इसके बाद सोनू की मुलाकात टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार से हुई। इस मुलाकात ने सिंगर की मानो जिंदगी ही बदल कर रख दी थी। गुलशन कुमार ने सोनू को ‘बेवफा सनम’ में गाने का मौका दिया और इस फिल्म का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’  ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। इसके बाद सोनू ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और सफलता की असीम ऊंचाइयों को छूते गए। 

KRK: केआरके को रजनीकांत की पर्सनालिटी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, ट्विटर पर अभिनेता के फैंस ने जमकर लताड़ा


बता दें कि एक बार सोनू ने एक भिखारी के गेटअप में मुंबई के जुहू इलाके में बैठकर गाना गाया था। सोनू के गाने को सुनकर एक शख्स ने उन्हें 12 रुपये भीख में दी थी।  इतना ही नहीं सोनू ने उस शख्स द्वारा दिए गए 12 रुपए को फ्रेम कर अपने ऑफिस की दीवार पर भी लगाया है।

RARKPK: ‘रानी’ के ‘रॉकी’ पर आया सारा अली खान का दिल, कैमियो की तस्वीरें शेयर कर बांधे रणवीर के तारीफों के पुल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button