Entertainment
Sonnalli Seygall Wedding:शादी के बंधन में आज बंधेंगी सोनाली सहगल, बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे – Pyaar Ka Punchnama 2 Fame Sonnalli Seygall Wedding Today As Per Report
सोनाली सहगल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली सहगल ‘प्यार का पंचनामा 2’ से लोगों के बीच चर्चा में आई थीं। अब वह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस आज (सात जून) शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बिजनेसमैन आशीष सजनानी के साथ वह सात फेरे लेने वाली हैं। सोनाली लंबे समय से उन्हें डेट कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है।