Sonam Kapoor:अपने फिल्मी लुक को लेकर सोनम कपूर ने जताई निराशा, बोलीं- हमेशा एक जैसे ही दिखाया गया है – Sonam Kapoor Says Filmmakers Always Present Her In Simple Look Actress Wished To Do A Period Drama
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और इंडस्ट्री में एक दमदार कमबैक का इंतजार कर रही हैं। इन दिनों सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैशन सेंस से दर्शकों की खूब तारीफें बटोरती हैं। हाल ही में, सोनम MAMI फिल्म फेस्टिवल के वर्ड टू स्क्रीन कार्यक्रम का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने ड्रेस डिजाइनिंग के बारे में खुलकर बात की है।
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैंने कभी कोई ऐसी ड्रामेटिक फिल्म नहीं बनाई है। मैं हमेशा साधारण सलवार कमीज पहनती हूं और मैं चांदनी चौक या पंजाब के एक छोटे से गांव के एक स्थान से हूं। इसलिए, मेरा सपना एक दिन एक पीरियड ड्रामा भूमिका निभाने का है।’
सोनम कपूर ने आगे अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि वह एक निर्देशक और निर्माता की अभिनेत्री हैं और जब उनके लुक की बात आती है तो वह उनके नजरिए के साथ चलना पसंद करती हैं। हालांकि, उन्हें लगता है कि अब निर्देशकों को उनके लुक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करने चाहिए, जिससे वह भी स्क्रीन पर दर्शकों के सामने अलग लुक में पेश हो सके।