किसी भी रियलिटी शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को तो मिलती ही है,साथ- साथ उस शो में भाग लेने वाले जज भी अक्सर दूसरे की टांग खिंचाई करते नजर आते हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आठ अप्रैल से शुरू होने जा रहे शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन तीन’ की शूटिंग के दौरान भी शो की जज गीता कपूर, सोनाली बेंद्रे की टांग खिंचाई करती नजर आई। इस दौरान सोनाली बेंद्रे ने अपनी शादी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन तीन’ की शुरुआत हो रही है। इस शो की जज सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर हैं। सारे प्रतियोगी जजों को प्रभावित करने के लिए एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के दो प्रतियोगी नोरबू और सुष्मिता ने अपने शानदार डांस मूव्स से सोनाली बेंद्रे को काफी प्रभावित किया। नोरबू और सुष्मिता दोनो बेस्ट फ्रेंड हैं। वे न सिर्फ बेस्ट फ्रेंड होने का दावा करते हैं, बल्कि एक दूसरे को अपना लकी चार्म मानते हैं। इन दोनों की दोस्ती की जबरदस्त केमेस्ट्री को देखकर सोनाली बेंद्रे ने कहा कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड से ही शादी कर ली थी।
इसे भी पढ़ें- The Super Mario Bros. Movie Review: वीडियो गेम की दुनिया का थ्रीडी रोमांच, मारियो के करिश्मे पर टिकी फिल्म
देश भर के डांस प्रेमियों ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन तीन’ के जज सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर को इम्प्रेस करने के लिए ऑडिशन राउंड में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। इस दौरान नोरबू और सुष्मिता की जोड़ी ने शो के जजों को काफी प्रभावित किया। नोरबू और सुष्मिता ने फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के ‘दिल दियां गल्लां’ और ‘फोन भूत’ के ‘किन्ना सोना’ जैसे गानों पर सोलो फ्री स्टाइल परफॉर्मेंस दी। डांस परफॉर्मेंस के दौरान जब नोरबू और सुष्मिता से उनकी उनकी क्यूट केमिस्ट्री और उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया, तो नोरबू ने बताया कि वो अपनी बेस्ट फ्रेंड सुष्मिता से मुंबई में एक डांस बैटल में मिले थे और जब उन्होंने एक साथ डांस की प्रैक्टिस शुरू की, तो उनके बीच रिश्ता मजबूत होता चला गया।
डांस परफॉर्मेंस के दौरान जब नोरबू अपनी फ्रेंड सुष्मिता की तारीफ कर रहे थे, तो इसी बीच गीता कपूर ने सोनाली बेंद्रे की चुटकी लेते हुए कहा, ‘क्या आपने कभी अपने बेस्ट फ्रेंड की इस तरह तारीफ की ?’ जवाब में सोनाली बेंद्रे कहा, ‘मैंने तो अपने बेस्ट फ्रेंड से ही शादी कर ली थी, मुझे लगता है कि गोल्डी को मेरी और ज्यादा तारीफ करनी चाहिए। उसे ऐसा किए हुए बहुत समय हो गया है। एक समय था, जब हम भी नोरबू और सुष्मिता की तरह थे। गोल्डी बहुत जिद्दी था। आखिर में एक वक्त ऐसा आया जब हमने शादी कर ली।’
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और निर्देशक गोल्डी बहल की जोड़ी बॉलीवुड के पापुलर कपल में से एक है। इस दोनो की पहली मुलाकात महेश भट्ट की फिल्म ‘नाराज’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में गोल्डी बहल असिस्टेंट डायरेक्टर थे और पहली ही नजर में सोनाली बेंद्रे को अपना दिल दे बैठे थे। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनाली और गोल्डी की कभी भी बातचीत नहीं। एक बार गोल्डी की बहन ने इन दोनों को एक पार्टी में मिलवाया और वहां से उनकी दोस्ती हो गई। सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती थी,लेकिन दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली।