सोमी अली हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने 90 के दशक में खूब नाम कमाया है। लेकिन 90 के दशक के बाद से वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं रहीं और विदेश चली गईं। सोमी अली का नाम सलमान खान के साथ भी जुड़ता है। दरअसल सोमी अली सलमान खान क एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री एकबार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं। इस बार सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। इसमें वह अपने अब्यूजर के बारे में बातें करती नजर आई हैं।
सोमी अली ने लिखा कि उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए जाएंगे और शराब पीने पर भी चर्चा की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद वह अपना सच जरूर बताएंगी। इस पोस्ट में सोमी अली ने सुभाष घई का भी नाम लिया है, हालांकि पोस्ट साझा करने के पीछे की उनकी वजह क्या थी, इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
सोमी ने लिखा, ‘मुझसे यह पोस्ट हटाने के लिए कहा जाएगा, मेरी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए जाएंगे। मेरी शराब पीने की लत के बारे में बातें बनाई जाएंगी लेकिन मैं फिर भी डटी रहूंगी। क्योंकि वो अपमान और टॉर्चर तुमने नहीं झेला है। कोई भी मेरे साथ नहीं खड़ा हुआ क्योंकि मेरा अब्यूजर एक सुपरस्टार था। यहां तक कि तुम्हारे दोस्त भी उसके साथ खड़े थे। वह तुम्हारा करियर बना और बिगाड़ भी सकता है।’
सोमी ने आगे लिखा, ‘एक बहुत प्यारे इंसान ने कहा था कि वो अब्यूजर एक बहुत प्यारा इंसान है। मैं यहां पर उस अभिनेता को कोट कर रही हूं जिसके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है, लेकिन वह क्यों आंखों पर पट्टी बांधे खड़ा है। यहां देखनेवाली बात यह है कि तुम कभी मुझे चुप नहीं करा पाओगे। एक हॉरर फिल्म जिसकी हैप्पी एंडिंग होगी।’