Snooker Championship:पंकज आडवाणी का वर्ल्ड स्नूकर के नॉकआउट दौर में प्रवेश – Snooker Championship: Pankaj Advani Enters The Knockout Round Of World Snooker
पंकज आडवाणी
– फोटो : social media
विस्तार
क्यू स्पोर्ट्स में भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने दोहा में चल रही आईबीएसएफ वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। बिलियर्ड्स और स्नूकर में 20 से ज्यादा विश्व खिताब जीत चुके पंकज को इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता दी गई है। ड्रॉ के दूसरे हाफ में हमवतन और गत चैंपियन श्रीकृष्णा एस और पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के अमीर सरकोश शामिल हैं। आडवाणी 4-0 और 4-1 की जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं। श्रीकृष्णा को एक फ्रेम गंवाने के कारण नॉकआउट के लिए एक अतिरिक्त दौर खेलना होगा।