Snooker:मध्यप्रदेश की अमी कमानी ने जीता नेशनल 6 रेड स्नूकर का खिताब, मलकीत पुरुष वर्ग में बने चैंपियन – Snooker: Ami Kamani Of Madhya Pradesh Won National 6 Red Snooker Title, Malkit Became Champion In Men Category
एमी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कई बार की चैंपियन मध्यप्रदेश की अमी कमानी ने रविवार को यहां नेशनल-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। उन्होंने यहां नेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में अनुपमा रामचंद्रन को 4-1 से हराया।
अमी ने सेमीफाइनल में कर्नाटक की चित्रा को जबकि अनुपमा ने गत चैंपियन विद्या पिल्लई को हराया था। फाइनल में अमी ने दो फ्रेम में दिक्कत नहीं हुई लेकिन तीसरे में अनुपमा 42-11 करने में सफल रहीं। अगले दो फ्रेम में 43-0, और 48-26 से जीत हासिल की।
पुरुष वर्ग में मलकीत सिंह रेलवे बोर्ड के साथी ई पांडुरंगइया को हराकर नये राष्ट्रीय 6 रेड स्नूकर पुरुष चैंपियन बने। मलकीत सिंह ने पांडुरंगइया को ‘बेस्ट ऑफ 13’ फ्रेम के फाइनल में 7-5 से शिकस्त दी।
इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के प्रबल दावेदार और 26 बार के आईबीएसएफ विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को 6-5 से पराजित किया।