Sneha Won The Title Of The Fourth Stage Of Womens Pro Golf Tour Poor Start For Subhankar And Omprakash In Doha – Amar Ujala Hindi News Live
स्नेहा सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विशाखापत्तनम में स्नेहा सिंह ने आखिरी तीन होल में दो बोगी करने के बाद बावजूद हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के चौथे चरण को जीतने में सफल रही। मौजूदा सत्र में तीन चरण में भाग लेने वाली स्नेहा की यह दूसरी जीत है। उन्होंने इस चरण के चौथे दौर में ईवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर पांच अंडर 211 होगा।
हिताशी ने चौथे दौर में बोगी रहित 69 का कार्ड खेला लेकिन यह स्नेहा के पांच शॉट की बढ़त को पाटने के लिए काफी नहीं था। मौजूदा सत्र में तीसरे चरण की विजेता हिताशी पहले, दूसरे और इस चरण में उपविजेता रही है। राष्ट्रीय खेलों की रजत पदक विजेता जारा (74-72-69) तीसरे जबकि रिद्धिमा दिलावरी चौथे स्थान पर रही।
दूसरी ओर, दोहा में भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कमर्शियल बैंक कतर मास्टर्स के पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेलकर निराशाजनक शुरुआत की जिससे वह संयुक्त रूप से 90वें स्थान पर बने हुए हैं। शुभंकर ने 10वें होल में बर्डी से शुरूआत की लेकिन फिर लगातार तीन बोगी और एक डबल बोगी कर बैठे। फिर वह दो बर्डी के बावजूद इससे नहीं उबर सके। अन्य भारतीयों में ओम प्रकाश चौहान का डीपी वर्ल्ड टूर के पहले सत्र में जूझना जारी रहा और उन्होंने पहले दौर में तीन बोगी, एक डबल बोगी और एक ट्रिपल बोगी से आठ ओवर 80 का कार्ड बनाया। वह एक भी बर्डी नहीं लगा सके।